बेन डकेट ने तूफानी शतक से तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल के अंत तक डकेट 118 गेंदों में 21 चौकों
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल के अंत तक डकेट 118 गेंदों में 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड टीम तीसरे सत्र में बिना किसी नुकसान के 31 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।
एक टेस्ट मैच मे चायकाल से दिन के खेल के अंत तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की लिस्ट में डकेट तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस एक सत्र में 114 रन बनाए। मैट प्रायर ने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन और वॉली हैंमड ने 1936 में भारत के खिलाफ 118 रन बनाए थे।
Trending
Most runs between tea and close by an England batter
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 16, 2024
121 Matt Prior vs WI Lord's 2007
118 Wally Hammond vs Ind Old Trafford 1936
114 Ben Duckett vs Ind Rajkot 2024 *
भारत में टेस्ट मैच के एक सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डकेट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डकेट ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में हुए मैच के एक सत्र में 109 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एक सत्र में 133 रन बनाए थे। डकेट पहले विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत में एक सेशन में 100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Most runs scored in a session in India
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 16, 2024
133 V Sehwag vs SL Mumbai 2009
114 B Duckett vs Ind Rajkot 2024 *
109 MS Dhoni vs Aus Chennai 2013
108 Karun Nair vs Eng Chen 2016
108 V Sehwag vs SA Chennai 2008
Duckett is the first visiting batter to score 100+ runs in a session in India
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि बेन डकेट के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट (133) औऱ जो रूट (9) नाबाद रहे। बता दें कि भारत को मिली पेनल्टी के कारण इंग्लैंड बिना एक गेंद खेले 5 रन से आगे खेलने उतरी थी।