Australia vs Sri Lanka 1st T20I: 577 रन, लगातार दो शतक,अब ये खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की जगह करेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग
Australia vs Sri Lanka 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच शुक्रवार (11 फरवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बिग बैश लीग 2021-22 में धमाल बचाने वाले...
Australia vs Sri Lanka 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच शुक्रवार (11 फरवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बिग बैश लीग 2021-22 में धमाल बचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott ) इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे। कप्तान एरॉन फिंच ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की।
बता दें कि इस सीरीज में डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है औऱ 27 वर्षीय मैकडरमोट को टीम में जगह दी गई है। जिन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच अगस्त 2021 में खेला था।
Trending
मैकडरमोट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग 2021-22 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 13 मैचों में उनके बल्ले से 577 रन बनाए, जिसमें उन्होंने लगातार दो शतक जड़े और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। 17 मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं।
Inglis will bat at No.3 with Aaron Finch and Ben McDermott set to open the batting!
— Cricket Australia (@CricketAus) February 10, 2022
Tickets for the #AUSvSL Dettol T20I series https://t.co/yhYqPqaGFD pic.twitter.com/lX56qeRnS2
इसके अलावा इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे। इंगलिस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनकी जगह मैथ्यू वेड संभालेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा .