पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से शुरू होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से और तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर खेली जानें वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में नियमित बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की वापसी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वहीं जैक क्रॉली पाकिस्तान दौरे पर लौटेंगे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट से जबकि क्रॉली की दाहिनी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि अब दोनों अच्छी तरह से उबर रहे है।
Happy with our squad?
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2024
#PAKvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/VBAryp083p
अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने काफी समय तक बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। जनवरी 2024 के बाद वो पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए है। साथ ही, पिछले पाकिस्तान दौरे के दौरान कराची में टेस्ट डेब्यू करने वाले रेहान अहमद की भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया है।