17 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया। स्टोक्स दूसरे दिन 59 रन के व्यक्तिगत स्कोर से आगे खेलने उतरे,अपनी इस पारी में और 3 रन का इजाफा करते ही स्टोक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए।
इसके साथ ही बेन स्टोक्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन और 300 विकेट पूरे करने के मामले में इंग्लैंड के दूसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 141 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।
बतौर इंग्लैंड क्रिकेटर उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ महान क्रिकेटर डब्लयूजी ग्रेस ने किया। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 97 मुकाबले खेले थे।
Ben Stokes completes double of 8000+ runs and 300+ wickets in first-class cricket in his 141st match. Only one Englishman has reached there in fewer matches - WG Grace (97 matches). #EngvWI
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 17, 2020