48 घंटे के अंदर ये खिलाड़ी बन सकता हैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान, गैरी कर्स्टन कोच बनने की रेस मे (Image Source: Twitter)
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जल्द ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं। एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। आईन्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने स्टोक्स के साथ बैठक कर कप्तान की भूमिका को लेकर चर्चा की थी।
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि स्टोक्स को 48 घंटे के अंदर जल्द ही इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित किया जा सकता है। स्टोक्स पहले टीम में उप कप्तान के रूप में अपना पद संभाल रहे थे।
स्टोक्स ने खुद हाल ही में यह घोषणा की थी कि शायद उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है और यह निर्णय इंग्लैंड के नए प्रबंध निदेशक रॉब द्वारा लिया जाएगा।