ENG vs AUS: हद करते हो बेन स्टोक्स, पहले दिन ही कर दी पारी घोषित; फैंस के भी उड़े होश
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले ही दिन पारी घोषित करके हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके इस फैसले को कुछ लोग बहादुरी और कुछ लोग बेवकूफी का नाम दे रहे
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार, 16 जून को एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन पारी घोषित करके हर किसी के होश उड़ा दिए। मेजबान टीम ने जिस समय पारी घोषित की उस समय उनका स्कोर 393/8 था और हर कोई सोच रहा था कि जो रूट क्रीज पर हैं और इंग्लैंड कम से कम ऑलआउट होने तक बल्लेबाजी करेगा लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम के इरादे कुछ और ही थे।
पहले दिन के खेल में लगभग आधा घंटा शेष था और तभी बेन स्टोक्स ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कह दिया। उनके इस फैसले से कमेंटेटर तो दंग रह ही गए लेकिन कई दिग्गज और फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इस फैसले को बहादुरी बताया तो कुछ लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे बेवकूफी बताया।
Trending
कुछ फैंस का मानना था कि मेजबान टीम को बोर्ड पर कुछ और रन जोड़ने चाहिए थे क्योंकि ये एक फ्लैट पिच नजर आ रही है और अब कहीं न कहीं सभी की नजरें खेल के दूसरे दिन पर आ टिकी हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बना दिया तो मेजबान टीम को इस फैसले की एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
आइए देखते हैं कि बेन स्टोक्स के इस फैसले पर फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Ben Stokes is the only fearless captain in the world of cricket who has already scored 393 and declared the lining on the first day.#Ashes2023 pic.twitter.com/tqUT7RUqii
— Azadi (@BabaTanvir3) June 16, 2023
Ben Stokes really wanna approach #Bazball playing brand of cricket which is fearless and attacking..
— Rukshi Khan (@Rukshi_khan_) June 16, 2023
Seems to be very much satisfied with this total 393-8 (declared).. #Ashes2023 #ENGvsAUS #AUSvsENG #BenStokes #England #Australia pic.twitter.com/xL9OhfWYCW
Did you expect anything else…what a day of Test cricket and it’s not done yet#Ashes2023
— Isa Guha (@isaguha) June 16, 2023
Wtf England? Steve Smith will make them cry
— (@oyehappy) June 16, 2023
England declare what’s happening
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 16, 2023
England declares at 393/8 on day 1? #Ashes2023 pic.twitter.com/KQzuxnidft
— Sumit (@SumitPurohit) June 16, 2023