इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार, 16 जून को एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन पारी घोषित करके हर किसी के होश उड़ा दिए। मेजबान टीम ने जिस समय पारी घोषित की उस समय उनका स्कोर 393/8 था और हर कोई सोच रहा था कि जो रूट क्रीज पर हैं और इंग्लैंड कम से कम ऑलआउट होने तक बल्लेबाजी करेगा लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम के इरादे कुछ और ही थे।
पहले दिन के खेल में लगभग आधा घंटा शेष था और तभी बेन स्टोक्स ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कह दिया। उनके इस फैसले से कमेंटेटर तो दंग रह ही गए लेकिन कई दिग्गज और फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इस फैसले को बहादुरी बताया तो कुछ लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे बेवकूफी बताया।
कुछ फैंस का मानना था कि मेजबान टीम को बोर्ड पर कुछ और रन जोड़ने चाहिए थे क्योंकि ये एक फ्लैट पिच नजर आ रही है और अब कहीं न कहीं सभी की नजरें खेल के दूसरे दिन पर आ टिकी हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बना दिया तो मेजबान टीम को इस फैसले की एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।