ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन के विशाल अंतर से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 385 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन में कैरेबियाई टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना विकेट खोये 61 रन था लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अपने शुरूआती 6 विकेट 30 रन के भीतर खो दिए।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही चौथे दिन एक मज़ेदार नज़ारा भी देखने को मिला। दरअसल, चौथे दिन के खेल के दौरान फैंस के बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का हमशक्ल देखा गया और अपने हमशक्ल को स्क्रीन पर देखकर स्टोक्स का रिएक्शन भी देखने लायक था।
ये घटना दिन के दूसरे सत्र में हुई, जब इंग्लैंड की बढ़त 380 तक पहुंच गई थी, तब कैमरामैन ने फैंस के बीच में स्टोक्स के हमशक्ल पर कैमरा घुमाया और कमेंटेटर्स के साथ-साथ पॉल कॉलिंगवुड और स्टोक्स भी इस शख्स को देखकर हंस पड़े। स्टोक्स पहले तो मुस्कुराए लेकिन बाद में अपने हाथों का इस्तेमाल करके अजीब सा चेहरा बनाते दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Ben Stokes spotting his stunt double at Trent Bridge pic.twitter.com/GfHydR328K
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 21, 2024