Ben Stokes Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जो कि मुकाबले के पांचवें दिन तक गया और ड्रॉ पर खत्म हुआ। गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में इयान बॉथम (Ian Botham) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने दो पारियों में कुल 35 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 105 रन देकर पूरे 6 विकेट चटकाए। उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 24 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट झटके और दूसरी इनिंग में 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इतना ही नहीं, स्टोक्स ने अपनी बैटिंग से खूब धमाल मचाया और इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में 98 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेलते हुए 141 रन ठोके।
बेन स्टोक्स के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है जिसके बाद अब वो टेस्ट इंटरनेशल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में इयान बॉथम की बराबरी की जिन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के लिए 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते। बता दें कि इस खास लिस्ट में जो रूट सबसे ऊपर मौजूद हैं जिनके नाम टेस्ट में 13 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं।