Cricket Image for जब फैन ने किया बेन स्टोक्स पर तीखा हमला, तो इंग्लिश ऑलराउंडर ने भी दिया करारा जवाब (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें आईपीएल 2021 पर हैं। हालांकि, देश के ऊपर आईपीएल को तवज्जो देने पर लगातार सवाल उठते रहे हैं और अब एक फैन ने यही सवाल बेन स्टोक्स पर भी उठाने की कोशिश की है।
आईपीएल 2021 में भी बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। 29 वर्षीय इस स्टार ऑलराउंडर का मानना है कि यह बहुत अच्छी खबर है कि आईपीएल इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, आईपीएल की शुरुआत से पहले ही एक फैन ने उन पर निशाना साधा है जिसके बाद स्टोक्स ने भी उस फैन को करारा जवाब दिया है।
एक क्रिकेट फैन ने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स पर सीधा हमला करते हुए कहा, 'स्टोक्स पैसे के पीछे भाग रहे हैं और एक बार इंग्लैंड की शर्ट में वापस आ जाने के बाद, वो गेंदबाजी करते वक्त फिर से थक जाएंगे।'