W,W,W,W,W: बेन स्टोक्स ने बनाया कमाल रिकॉर्ड,एशेज सीरीज इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बने (Image Source: X.com/Twitter)
Australia vs England Perth Test: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने पहले दिन 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट हासिल लिए, उन्होंने ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी,मिचेल स्टार्क औऱ स्कॉट बोलैंड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
43 साल बाद हुआ ऐसा
43 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले बॉब विलिस ने साल 1982 में गाबा में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कि खिलाफ 66 रन देकर 5 विकेट लिए थे।