इस्लामाबाद, 27 नवंबर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम रविवार तड़के इस्लामाबाद पहुंच गई, जहां उन्हें बाबर आजम की पाकिस्तान टीम के साथ भिड़ना है।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर टीम के आगमन का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कैप्शन दिया कि हमारी टेस्ट टीम पाकिस्तान पहुंच गई। इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी के तहत अबु धाबी में समय बिताया था।
इंग्लैंड 17 साल के अंतराल के बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगा। उन्होंने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में एक टेस्ट सीरीज खेला था, जिसमें तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से हार गई थी। इंग्लैंड ने इसी साल सितंबर-अक्टूबर में यहां सात मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें वो 4-3 से जीत हासिल की थी।