Advertisement

बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, ये है बड़ा कारण

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया।

Advertisement
बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, ये है बड़ा कारण
बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, ये है बड़ा कारण (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 08, 2023 • 08:19 PM

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया। वहीं अब उन्होंने संकेत दिया है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, जिस कारण वह अगले साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अपने घुटने में क्रोनिक टेंडोनाइटिस के कारण, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स इस साल ज्यादातर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आये है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 08, 2023 • 08:19 PM

स्टोक्स ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि क्या होने वाला है, मुझे नहीं लगता कि अभी यह कहने का सही समय है कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं कुछ विशेषज्ञों के साथ अच्छी बातचीत कर रहा हूं। वहाँ एक प्लान है। यह जानकर अच्छा लगा कि वर्ल्ड कप के बाद हमारे पास कुछ है, एक बहुत अच्छा प्लान है जिसे हम कर सकते हैं और हम उस पर कायम रह सकते हैं। मैं अगली गर्मियों में एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। इस सर्दी में इस वर्ल्ड कप को खेलने और फिर इस घुटने को ठीक करने के बारे में है।"

Trending

यदि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी करवानी पड़ती है, तो वह भारत में 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने में समय लग सकता है। आपको बता दे कि स्टोक्स भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। ये मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को समाप्त होगा। इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 

Advertisement

Advertisement