ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान, ईसीबी ने की घोषणा (Image Source: Google)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम (England Test Captain) का नया कप्तान नियुक्त किया है। ईसीबी ने गुरुवार (28 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के 81वें कप्तान बने हैं।
जो रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। रूट ने 15 अप्रैल को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि पिछले डेढ़ साल में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम 17 में से सिर्फ एक टेस्ट ही जीत सकी, थी। टीम को एशेज सीरीज में 0-4 की हार के बाद वेस्टइंडीज के हाथ भी सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने सर्वाधिक 27 टेस्ट मैच खेले थे।