Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने निभाया एक 'अच्छे बेटे का धर्म', अपनी विस्फोटक पारी को किया दिवंगत पिता के नाम

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर ही इतिहास में सबसे तेज 99 रन बना डाले और इंग्लैंड को छह विकेट से जीत दिला दी। ऑलराउंडर ने अपनी इस विस्फोटक

IANS News
By IANS News March 27, 2021 • 22:17 PM
Cricket Image for  Ben Stokes Named His Explosive Innings In The Name Of Late Father
Cricket Image for Ben Stokes Named His Explosive Innings In The Name Of Late Father (Ben Stokes (Image Source: Google))
Advertisement

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर ही इतिहास में सबसे तेज 99 रन बना डाले और इंग्लैंड को छह विकेट से जीत दिला दी।

ऑलराउंडर ने अपनी इस विस्फोटक पारी को अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। स्टोक्स एक रन से अपने शतक से चूक गए और आउट हो गए। आउट होकर जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपना बायां हाथ ऊपर उठाकर और अपनी बीच की ऊंगली को नीचे झुका लिया।

Trending


स्टोक्स के पिता गेरार्ड स्टोक्स का कैंसर के कारण पिछले साल निधन हो गया था और पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड पिछले कुछ समय से मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित थे।

स्टफ डॉट कॉ डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे उन्होंने अपने पिता से कहा, "सॉरी।"

आलराउंडर ने 50 से 99 रन तक पहुंचने के लिए केवल 12 गेंदों का सहारा लिया। लेकिन इसके बाद वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच लपके गए।


Cricket Scorecard

Advertisement