Ben Stokes Record: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शुक्रवार, 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज (AUS vs ENG Test Series) में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि इंग्लिश कैप्टन के पास वो कारनामा करने का मौका है जो कि दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 34 वर्षीय बेन स्टोक्स अब तक इंग्लैंड के लिए 115 टेस्ट खेल चुके हैं जिसकी 206 पारियों में उन्होंने 35.69 की औसत से 7,032 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 810 चौके और 136 छक्के ठोके।
यहां से बेन स्टोक्स अगर एशेज सीरीज 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 छक्के ठोकते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टेस्ट इंटरनेशनल में 150 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। खास बात ये भी है कि मौजूदा समय में टेस्ट में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स (136 छक्के) के नाम ही दर्ज है। उनके बाद इस खास लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जिन्होंने अपने करियर में 101 टेस्ट की 176 पारियों में 107 छक्के मारे।