Cricket Image for 'ब्रॉड, एंडरसन और आर्चर अपने होंठ चाट रहे होंगे', पिंक बॉल टेस्ट से पहले स्टोक्स (Image Credit: Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट बुधवार से शुरू होने जा रहा है लेकिन इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत को जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बचने की जरूरत होगी।
स्टोक्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टेस्ट मैच के दौरान परिस्थितियां कैसी होंगी, लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से नेट्स में गेंदबाज़ी की उन्हें डर था कि बल्लेबाज चोटिल हो सकते हैं।
टॉकस्पोर्ट से बातचीत के दौरान स्टोक्स ने कहा, "ब्रॉडी, जिमी और जोफ्रा मोटेरा की विकेट देखकर अपने होंठ चाट रहे होंगे। यह एक पूरी तरह से अलग मैच होने वाला है। टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है।"