इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने 52 गेंदों में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। स्टोक्स ने अपनी पारी के पहली 40 गेंद में सिर्फ 50 रन बनाए, लेकिन अगली 11 गेंदों में 49 रन ठोक डाले।
हालांकि, अगर स्टोक्स शतक पूरा करते तो उसकी खुशी अलग ही होती लेकिन उनके 99 रनों पर आउट होने के बाद उनके चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती थी। उनके आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना शतक पूरा ना कर पाने के कारण अपने पिता से माफी मांग रहे हैं।
स्टोक्स आउट होने के बाद जब पवेलियन की तरफ जा रहे होते हैं तो वो ऊपर आसमान की तरफ देखते हुए अपने पिता को सॉरी कहते हुए देखे जा सकते हैं।स्टोक्स का ये वीडियो देखकर आपका भी उनके फैंस की लिस्ट में शामिल होना लाज़मी है।