पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, 'ड्रॉ के लिए खेलने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं'
इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की काफी तारीफ की।
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 657 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लिश टीम ने बड़ा जिगरा दिखाते हुए दूसरी पारी 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी जिसका मतलब ये था कि पाकिस्तान को 4 सेशन में जीत के लिए 343 रन बनाने थे।
इंग्लैंड को ये दांव उल्टा भी पड़ सकता था लेकिन पाकिस्तान जो एक समय इस मैच में उलटफेर करता दिख रहा था आखिरी सेशन में घुटने टेक गया और इंग्लिश टीम ने 74 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स काफी खुश नजर आए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
Trending
बेन स्टोक्स ने ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, 'टेस्ट से पहले टीम के साथ जो कुछ हुआ उसके बारे में हम योजना नहीं बना सकते। बहुत समय पहले की बात है जब हम टेस्ट के लिए खिलाड़ियों की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे। टॉस से तीन मिनट पहले जैक और पोप को खेलने के बारे में पता चला। हमने मेरी कप्तानी और ब्रेंडन के नेतृत्व में 8-9 मैच ही खेले हैं। एक चीज जो हम करने की कोशिश करते हैं वो खुद पर ध्यान केंद्रित करना है न कि विपक्ष पर। हम जानते हैं कि हम एक बहुत ही रोमांचक टीम हैं।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आगे बोलते हुए स्टोक्स ने कहा, 'ड्रॉ के लिए खेलने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस तरह के विकेट पर हमलावर शॉट खेलने के लिए बल्लेबाजों को लगभग लुभाना पड़ा। आज हम भाग्यशाली रहे कि गेंद रिवर्स स्विंग हुई। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन आज शानदार थे। शायद लगभग 8 मिनट पहले हम बाहर आ गए होते। ये संभवत: इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत में से एक है।'