Ben Stokes To Retire From Odi Cricket: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (19 जुलाई) को होने वाला पहला वनडे मैच इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला होगा। स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
वनडे से संन्यास को लेकर स्टोक्स ने कहा, “ मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलूंगा। मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मेरे लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल था। अपने साथियों के साथ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मैने हर मिनट का लुत्फ उठाया।”
स्टोक्स ने अपने बयान में कहा कि वह इस फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं औऱ व्यस्त शेड्यूल के चलते वह तीनों फॉर्मेट खेलने में असर्मथ हैं।
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022