न्यूज़ीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसे शायद आप बार-बार देखना चाहेंगे। राउंड-4 के एक मुकाबले में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स का सामना सेंट्रल स्टैग्स के साथ हो रहा है जहां स्टैग्स के गेंदबाज़ बेन व्हीलर ने ऐसा रनआउट किया जो आपको शायद दोबारा देखने को ना मिले।
व्हीलर ने वेलिंग्टन के बल्लेबाज़ निक ग्रीनवुड को रनआउट करके पवेलियन की राह दिखाई। दरअसल, हुआ ये कि ग्रीनवुड ने व्हीलर की गेंद पर सीधा शॉट खेला जो कि सीधा बॉलर के हाथ में चला गया। ये शॉट खेलने के बाद ग्रीनवुड अपनी क्रीज़ के बाहर खड़े होकर पोज़ देते हुए दिखे और यही उनके आउट होने का कारण भी बना।
जब ग्रीनवुड अपने शॉट का पोज़ दे रहे थे तभी व्हीलर ने गज़ब की चालाकी और फुर्ती दिखाई कि ग्रीनवुड पोज़ देते ही रह गए और व्हीलर के थ्रो ने ग्रीनवुड को रनआउट कर दिया। इस रनआउट के बाद व्हीलर खुशी से झूम उठे वहीं, दूसरी ओर ग्रीनवुड हक्के बक्के रह गए।
As a bowler, you dream of pulling this off...
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 17, 2021
Ben Wheeler just did it!
Follow LIVE scoring and VIDEO of the Plunket Shield on the NZC App or at https://t.co/P2hRJ7AwVi#PlunketShield #CricketNation pic.twitter.com/bj8lxxSoyV