Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ranji Trophy 2021-22: रणजी मैच में 9 बल्लेबाजों ने बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर, फर्स्ट क्लास इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Bengal vs Jharkhand 1st Quarter-Final: झारखंड के खिलाफ बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 ( Ranji Trophy 2021-22) के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal...

Advertisement
 Ranji Trophy 2021-22: रणजी मैच में 9 बल्लेबाजों ने बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर, फर्स्ट क्लास इतिहास
Ranji Trophy 2021-22: रणजी मैच में 9 बल्लेबाजों ने बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर, फर्स्ट क्लास इतिहास (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2022 • 01:36 PM

Bengal vs Jharkhand 1st Quarter-Final: झारखंड के खिलाफ बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 ( Ranji Trophy 2021-22) के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) ने इतिहास रच दिया। बंगाल की टीम के टॉप 9 खिलाड़ियों ने 50 या उससे ज्यादा रन (9 Batsmen Registering Fifty Plus Scores) की पारी खेली। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टीम के 9 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2022 • 01:36 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने 7 विकेट के नुकसान पर 773 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल की टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

Trending

बंगाल के लिए सुदीप कुमार घरमी ने सबसे ज्यादा 186 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अनुस्टुप मजूमदार (117 रन) ने भी शतक जड़ा। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (65 रन), अभिषेक रमन (61 रन), मनोज तिवारी (73), अभिषेक पोरेल (68 रन), शाहबाज अहमद (78 रन), सायन मंडल (नाबाद 53 रन)और आकाशदीप ((नाबाद 53 रन)) ने अर्धशतक जड़े।

आकाशदीप ने ठोका 18 गेंदों में पचास

नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। अपनी इस पारी के दौरान आकाशदीप ने आठ छक्के जड़े (8 गेंद में 48 रन) और पांच रन सिर्फ दौड़कर पूरे किए। उनके अलावा टीम के बाकी 8 बल्लेबाज कुल मिलाकर सात छक्के जड़ पाए। 

बता दें कि आकाशदीप आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

Advertisement

Advertisement