Cricket Image for 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर मासूम ने मचाई तबाही, बंगाली गेंदबाज़ को देखकर फैंस को (Image Source: Twitter)
क्रिकेट में हैट्रिक लेना हमेशा ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, लेकिन चार गेंदों में चार विकेट लेना एक ऐसा कारनामा है जो क्रिकेट मैच में बहुत ही कम बार में देखने को मिलता है। कोलकाता में रविवार को एनसी चटर्जी ट्रॉफी में कुछ ऐसा ही कारनामा देखने को मिला जिसके बाद फैंस को लसिथ मलिंगा की याद आ गई।
कोलकाता में रविवार को एनसी चटर्जी ट्रॉफी में हावड़ा यूनियन के खिलाफ मैच में मोहनलाल क्लब के गेंदबाज मासूम ने चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए।एनसी चटर्जी ट्रॉफी कोलकाता में खेला जाने वाला एक क्लब टूर्नामेंट है।
यह घटना पहली पारी के आखिरी ओवर में घटित हुई, जब मासूम ने अब्दुल हादी (32 रन) और दीप्ति नारायण अदक (38 रन) को आउट किया और इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर सैकत पांजा और दिपनयन राहा को अपना शिकार बनाकर चार विकेट पूरे किए।