Advertisement

कमाल का खेल दिखाने के बाद मिताली राज के लिए आई बड़ी खबर, हर तरफ हो रही है चर्चा

कोलकाता, 12 जुलाई | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान रचने पर बधाई दी है। मिताली ने यह मुकाम

Advertisement
मिताली राज
मिताली राज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2017 • 08:39 PM

कोलकाता, 12 जुलाई | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान रचने पर बधाई दी है। मिताली ने यह मुकाम इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की।

ममता ने ट्वीट किया, "वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर बधाई हो मिताली राज। हमें आप पर गर्व है।" इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

मिताली ने यहां खेले जा रहे विश्व कप मैच की पहली पारी के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं। यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है। इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबादा 114 है। उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2017 • 08:39 PM

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

एडवर्ड्स ने 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से इतने रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों की 114 पारियों में 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 229 रन है।
इसके साथ ही वह महिला क्रिकेट में छह हजार रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement