Image for बंगाल के प्रख्यात क्रिकेट प्रशासक समीर दासगुप्ता का निधन ()
कोलकाता, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)| । बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व सहायक सचिव और बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व प्रबंधक समीर दासगुप्ता का बुधवार को यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
OMG: भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गया भर्ती
दासगुप्ता का पार्थिव शरीर पहले ईस्ट बंगाल के घरेलू मैदान विक्टोरिया क्लब, फिर वहां से सीएबी के बी. सी. रॉय क्लबहाउस ले जाया गया।