बंगाल U23 के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने युवा खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाकर उनपर नकेल कसने की शुरुआत कर दी है। शुक्ला ने युवा क्रिकेटरों को सोशल मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है और लंबे बालों वाले खिलाड़ियों को अपने बालों को काटना होगा।
बंगाल U23 के खिलाड़ियों के लिए फिटनेस कैंप सोमवार को लक्ष्मी रतन शुक्ला की देखरेख में 60 क्रिकेटरों के साथ शुरू हुआ है। शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं लेकिन इसके बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान शुक्ला ने सख्त नियमों के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने लड़कों से कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करें। उन्हें मर्यादा और अनुशासन बनाए रखना होगा। लंबे बालों वाले लोगों को तुरंत सैलून जाना होगा। तीसरा उन्हें टीम बॉन्डिंग के लिए बांग्ला सीखनी होगी।"