नागपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2023 के पहले मैच से पहले, पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर (R Sridhar) ने सीरीज के 2017 सीजन के दौरान कुछ लम्हों को याद किया, जहां ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में परेशान किया था।
उन्होंने कहा, हमने पुणे में पहला टेस्ट बड़े अंतर से गंवाया था और बेंगलुरु में अगले मैच में 0-1 से पीछे थे। हम पहले दिन 189 रन पर आउट हो गए थे और डेविड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 40 रनों की शानदार शुरूआत की थी। वार्नर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे।
श्रीधर ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ, रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज में लिखा है, उस शाम जब हम अपने कमरे की ओर जा रहे थे, तब अश्विन को अचानक स्टंप्स के ऊपर से वॉर्नर के पास जाकर उनके लेग स्टंप के बाहर रफ का फायदा उठाने का विचार आया।