बेंगलुरु टी-20, क्या ऋषभ पंत के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका ? Images (Twitter)
20 सितंबर। मोहाली टी-20 में एक बार फिर ऋषभ पंत खासकर अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत शॉट फाइन लेग पर कैच कर लिए गए। जिस समय पंत आउट हुए उस समय नॉन स्ट्राइक पर कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी कर रहे थे।
ऐसे में जब ऋषभ पंत आउट हुए तो पवेलियन जाते समय काफी इमोशनल और दुखी नजर आए। शायद ऋषभ पंत को एहसास हो गया था कि कप्तान कोहली काफी निराश हुए होंगे।
तो क्या बेंगलुरु टी-20 आखिरी मौका