Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हुई न्यूजीलैंड महिला क्रिकेटर बनार्डाइन बेजयुइडेनहाउट

6 फरवरी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज बनार्डाइन बेजयुइडेनहाउट भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गई हैं।  बनार्डाइन को नेट्स में उंगली में चोट लगी जिसके कारण उन्हें सीरीज...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 06, 2019 • 11:45 AM
भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हुई न्यूजीलैंड महिला क्रिकेटर बनार्डाइन बेजयुइडेनहाउट I
भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हुई न्यूजीलैंड महिला क्रिकेटर बनार्डाइन बेजयुइडेनहाउट I (Twitter)
Advertisement

6 फरवरी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज बनार्डाइन बेजयुइडेनहाउट भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गई हैं। 

बनार्डाइन को नेट्स में उंगली में चोट लगी जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर जाना पड़ा है। उनके स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी एना पेटरसन को टीम में चुना गया है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने न्यूजीलैंड के कोच हेडी टिफिन के हवाले से लिखा है, "आप कभी नहीं चाहते कि चोट के कारण खिलाड़ी बाहर हो और बनार्डाइन के मामले में भी यह अलग नहीं है। हम दुआ करेंगे कि वह जल्दी स्वस्थ हों। वह मैदान पर वापसी के लिए भरपूर कोशिश करेंगी।"

पेटरसन भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं। वनडे सीरीज में वह किवी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज की दो पारियों में पांच विकेट लिए थे। 

कोच ने एना के आने पर कहा, "एना टीम के साथ जुड़ रही हैं। वह अपने साथ अनुभव लेकर आएंगी। साथ ही हमें बल्ले और गेंद दोनों से विकल्प मुहैया कराएंगीं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement