Brisbane Test: टी नटराजन ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड
टी.नटराजन (T Natarajan) डेब्यू मैच में विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे सबसे सफल लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं। तमिलनाडु के नटराजन ने अपने ही राज्य के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के साथ अपने सीनियर साथियों की गैरमौजूदगी
टी.नटराजन (T Natarajan) डेब्यू मैच में विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे सबसे सफल लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं। तमिलनाडु के नटराजन ने अपने ही राज्य के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के साथ अपने सीनियर साथियों की गैरमौजूदगी में शुक्रवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
इन दोनों ने अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए तीन-तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट में अहम भूमिका निभाई।
Trending
नटराजन ने इस मैच की पहली पारी में 78 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के लिए डेब्यू मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला लेफ्ट आर्म पेसर होने का रिकॉर्ड रुद्र प्रताप सिंह के नाम है, जिन्होंने 2005-06 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
आरपी सिंह ने 1952-53 सीजन में लखनऊ में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए 97 रन देकर तीन विकेट लेने वाले एसएस नयालचंद के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था। अब नटराजन भी नयालचंद से आगे निकल गए हैं।
Best figures in debut inngs by a left-arm seamer (India)
4/89 RP Singh v Pak Faisalabad 2005/06
3/78 T NATARAJAN v Aus Brisbane 2020/21 *
3/97 SS Nyalchand v Pak Lucknow 1952/53#AUSvIND #TeamIndia— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 16, 2021बता दें कि टी नटराजन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 300वें खिलाड़ी बन गए हैं। नटराजन ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए नेट गेंदबाज चुने गए थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। उन्होंने इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।