jasprit bumrah (Twitter)
29 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदजबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन दूसरी पारी में जारी है। दूसरी पारी में उन्होंने चायकाल के समय तक एरॉन फिंच और शॉन मार्श को अपना शिकार बनाया।
इन दोनों विकेटों के साथ ही जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने पहली पारी में 6/33 औऱ दूसरी पारी में 2/12 (खबर लिखे जाने तक) लिए।
इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की बराबरी कर ली है। शास्त्री ने साल 1985 में मेलबर्न टेस्ट मैच में 179 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 87 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 92 रन देकर 4 विकेट लिए थे।