Beth Mooney Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथू मूनी (Beth Mooney) ने शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (IN-W vs AU-W 3rd ODI) में 138 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ बेथ मूनी ने एक 25 साल पुराने महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली के मैदान पर बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 75 गेंदों पर 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन ठोके। इसी बीच उन्होंने महज़ 57 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की जो कि वुमेंस ODI क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है।
बात दें कि 57 गेंदों पर सेंचुरी ठोकने का कारनामा करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व खिलाड़ी करेन रोल्टन (Karen Rolton) के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिहोंने 25 साल पहले यानी साल 2000 में साउथ अफ्रीका वुमेंस के खिलाफ 57 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। जान लें कि वुमेंस ODI में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज़ मेग लैनिंग के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2012 में 45 गेंदों पर ये कारनामा किया था।