विवादों के बीच भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तैयार
भारत और इंग्लैंड आज यहां लार्ड्स के मैदान पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भिड़ने को तैयार हैं जिसके जीवंत विकेट के दोनों टीमों का स्वागत करने की उम्मीद है।
लंदन/नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.) । भारत और इंग्लैंड आज यहां लार्ड्स के मैदान पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भिड़ने को तैयार हैं जिसके जीवंत विकेट के दोनों टीमों का स्वागत करने की उम्मीद है। नॉटिघंम की ‘निर्जीव’ पिच और अब जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच हुए विवाद ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने का जायका बिगाड़ दिया। अभी तक इस मामले की सुनवाई निर्धारित नहीं हुई है, जिसका मतलब है कि एंडरसन निश्चित रूप से इस मैच में खेलेंगे और जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो इस घटना का मुकाबले पर असर जरूर पड़ेगा।
लाईव स्कोर (लॉर्ड्स टेस्ट) : इंडिया बनाम इंग्लैंड
Trending
आईसीसी ने तेज गेंदबाज एंडरसन को पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान जडेजा को धक्का और गाली देने के लिये आरोपित किया है। अगर वह दोषी पाये जाते हैं तो वह कम से दो से चार टेस्ट मैच या फिर आठ एकदिवसीय तक प्रतिबंधित हो सकते हैं और मेजबान टीम किसी भी हालत में ऐसा नहीं चाहेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जडेजा के खिलाफ रिपोर्ट दायर की है और उन पर भी आईसीसी ने लेवल 2 अपराध के तहत आरोप तय कर लिए हैं। इंग्लैंड टीम प्रबंधन अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा के लिये कड़ाई से समर्थन करेगी और वे मैच के लिये पिच पर भी निगाह लगाये होंगे। मैच से दो दिन पहले लार्डस की बीच वाली विकेट पर एक खास हरी रंगत आ गयी है। उम्मीद है कि पहली सुबह टास के समय यह गायब हो जायेगी। इसके अलावा ऐसा भी संभव है कि विकेट कुछ नमी बरकरार रखे।
टीम
इंडिया : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ईश्वर पांडे, वरुण आरोन, रिद्धिमान साहा, पंकज सिंह
इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जो रूट, मोइन अली, मैट प्रायर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, साइमन कैरिगन
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द