भानुका राजपक्षा ने की संन्यास की घोषणा,सिर्फ 27 महीने में खत्म किया इंटरनेशनल करियर (Image Source: Twitter)
श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने बुधवार (5 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। श्रीलंका क्रिकेट को सौंपे गए अपने पत्र में 30 साल के राजपक्षा ने पारिवारिक दायित्व को अपने जल्दी संन्यास लेने का कारण बताया है।
राजपक्षा ने कहा, “मैंने एक खिलाड़ी,पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत ध्यानपूर्वक विचार किया और एक पिता के तौर पर जिम्मेदारियों और पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए मैं यह निर्णय ले रहा हूं।"
राजपक्षा ने 5 अक्टूबर 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच वनडे औऱ 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम कुल 409 रन दर्ज हैं। राजपक्षा ने 27 महीने में ही अपने इंटरनेशनल करियर का विराम दे दिया।