IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) के कार्यवाहक कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। धवन की यह छोटी पारी जितनी धीमी रही उतनी ही दर्दनाक भी।
भुवनेश्वर द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर धवन ने आगे निकल मिड विकेट की दिशा में उठा कर चौका मारा। इसके बाद चौथी गेंद पर भी धवन ने ऐसा ही शॉट खेलने की कोशिश की। फिर से आगे निकल कर आए धवन और बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑन साइ़ड में उठा कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी। जिसके बाद धवन दर्द से कराहते हुए नजर आए।
धवन इतनी तकलीफ में थे कि वह कई मिनट तक मैदान पर लेटे रहे और फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। फीजियो द्वारा जांच के बाद धवन ने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की। हालांकि वह तीसरे ओवर में भुवनेश्वर को ही अपना विकेट दे बैठे।