भुवनेश्वर कुमार इंडियन टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। वह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं। यह किरदार निभाते हुए भुवी ने कई सालों से टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी भी की है, लेकिन बीता समय में उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। एशिया कप से ही भुवी अंतिम ओवर में खूब रन लूटा रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
18वें ओवर में लुटाए 21 रन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर को 19वां नहीं बल्कि 18वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी थी हालांकि इसके बावजूद परिणाम कुछ अलग देखने को नहीं मिला। इस ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड ने भुवी की अंतिम तीन गेंदों पर छक्के चौको की बरसात कर दी। डेविड ने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो बड़े छक्के जड़े और फिर करारा चौका मारते हुए ओवर को खत्म किया। इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया को 21 रन मिले।
महंगे रहे भुवी : भुवनेश्वर काफी इकोनॉमिकिल गेंदबाज़ी करते हैं। वह कंजूस गेंदबाज़ों में से एक हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने 13 की इकोनॉमी से रन लुटाए। भुवी ने महज़ 3 ओवर किए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने 39 रन कूट दिए। हालांकि इसी बीच गेंदबाज़ को एक सफलता भी मिली। भुवी के खाते में कैमरून ग्रीन का बड़ा विकेट आया।
— Bleh (@rishabh2209420) September 25, 2022