IND vs NZ: भुवनेश्वर कुमार के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ चटाकने होंगे इतन (Image Source: Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भुवनेश्वर अगर इस सीरीज में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी-20 इंटनरेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के नाम है, जिन्होंने 26 मैच में 7.58 की इकॉनमी से 39 विकेट लिए हैं। लिटिल ने हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में हैट्रिक चटकाई थी।
भुवनेश्वर ने 2022 अब तक खेले गए 30 मैच में 7 की इकॉनमी से 36 विकेट लिए हैं।