Not Finished... 8 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे भुवनेश्वर कुमार; 5 विकेट चटकाकर मचा दिया हाहाकार
रणजी ट्रॉफी 2024 में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार वापसी की है। वो उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने बंगाल के पांच विकेट चटकाकर हाहाकार मचा दिया है।
Bhuvneshwar Kumar, Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में भुवनेश्वर की घातक वापसी हुई है। भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि 13 ओवर में 5 विकेट चटकाकर अपनी वापसी का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर ने 13 ओवर डाले और 25 रन देकर बंगाल टीम के टॉप 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी किये। आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने सौरव पॉल, सुदीप कुमार, अनुस्टुप मजूमदार, अबिशेक पोरेल, और विपक्षी टीम के कप्तान मनोज तिवारी का भी विकेट चटकाया।
Trending
What A Return To Red Ball Cricket For Bhuvneshwar Kumar!#RanjiTrophy #India #Bhuvi #BhuvneshwarKumar #TestCricket pic.twitter.com/0JJKDI14TM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2024
भुवनेश्वर ने आठ साल बाद खेली रणजी ट्रॉफी
ये भी जान लीजिए कि भुवनेश्वर कुमार ने आठ साल बाद रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला खेला है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेली थी, लेकिन फिर उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बना ली।
Bhuvneshwar Kumar is back...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2024
Five wicket haul in his return to First Class cricket after 6 long years. pic.twitter.com/Uo64SJaLsv
6 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है। उन्होंने साल 2018 यानी लगभग 6 साल पहले अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद से ही उनकी भारतीय टेस्ट टीम वापसी नहीं हुई। सभी का मानना था कि भुवनेश्वर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने कहीं ना कहीं ये साबित कर दिया है कि अभी उनका करियर खत्म नहीं हुआ है।