Bhuvneshwar Kumar, Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में भुवनेश्वर की घातक वापसी हुई है। भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि 13 ओवर में 5 विकेट चटकाकर अपनी वापसी का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर ने 13 ओवर डाले और 25 रन देकर बंगाल टीम के टॉप 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी किये। आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने सौरव पॉल, सुदीप कुमार, अनुस्टुप मजूमदार, अबिशेक पोरेल, और विपक्षी टीम के कप्तान मनोज तिवारी का भी विकेट चटकाया।
What A Return To Red Ball Cricket For Bhuvneshwar Kumar!#RanjiTrophy #India #Bhuvi #BhuvneshwarKumar #TestCricket pic.twitter.com/0JJKDI14TM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2024
भुवनेश्वर ने आठ साल बाद खेली रणजी ट्रॉफी