रांची में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को मैच जीतने के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार थोड़े से महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने खतरनाक दिख रहे जिम्मी नीशम का विकेट लेकर टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो काफी मज़ेदार था। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने नीशम को पंत के हाथों कैच कराया लेकिन अंपायर के आउट देने से पहले ही नीशम चुपचाप पवेलियन की ओर चल पड़े लेकिन ये कहानी मज़ेदार तब हो गई जब भुवी नीशम को पवेलियन की ओर जाते हुए नहीं देखते हैं और अंपायर अनिल चौधरी को कुछ इस अंदाज़ में अपील करते हैं कि अंपायर कुछ सेकेंड के लिए डर जाता है।
इस दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपील करते दिखाई देते हैं। बीसीसीआई ने इस घटना का वीडियो अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. वहीं, अगर नीशम की पारी की बात करें तो शायद ये उनके करियर की सबसे खराब टी-20 पारी थी जिसमें उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 3 ही रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 25 का रहा।