इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 22 नवंबर साल 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेला था जिसके बाद से ही उन्हें इंडियन टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। टीम में सेलेक्शन ना हो पाने के कारण 33 वर्षीय भुवनेश्वर निराश नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिसके कारण अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी चर्चाएं तेज हो चुकी है।
दरअसल, भुवनेश्वर कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना बायो बदल दिया है। भुवनेश्वर ने अपने बायो में पहले खुद को इंडियन क्रिकेटर लिखा हुआ था, लेकिन अब उन्होंने अपने बायो से क्रिकेटर शब्द को हटा दिया है। यही वजह है अब हर कोई हैरान है।
Bhuvneshwar Kumar! #Cricket #IndianCricket #TeamIndia #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/jqCBtCcJAh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2023
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के ट्विटर अकाउंट पर अभी भी उनके बायो में इंडियन क्रिकेटर ही लिखा है, लेकिन गौरतलब ये है कि वह ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। इंस्टाग्राम पर भुवनेश्वर ज्यादा एक्टिव हैं, यही वजह है ऐसा माना जा रहा है कि भुवी ने यह संकेत दिये हैं कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।