13 दिसंबर। 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं जिसके कारण उनका वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है।
ऐसे में वनडे टीम में भुवी की जगह फिलहाल दिल्ली के रणजी ट्रॉफी खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। वैसे अभी बीसीसीआई ने इस बात का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है लेकिन खबर को लेकर कई मीडिया कर्मियों ने पुष्टी कर दी है।
Just heard that #BhuvneshwarKumar has got injured yet again before #INDvWIODIs Navdeep Saini, who played a Ranji game for @delhi_cricket after himself recovering from injury might replace him in ODI squad. @Wahcricketlive
— G. S. Vivek (@GSV1980) December 13, 2019
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त माह से भुवी चोट के कारण टीम से बाहर थे उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिर से वापसी करने का मौका मिला था लेकिन एक बार फिर चोटिल होने से यकिनन भुवनेश्वर कुमार के लिए यह बड़ा झटका है। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से मात दी है।