Bhuvneshwar Kumar just doesn't want to play Test cricket anymore, Says a Source close to the pacer (Image Source: Google)
क्रिकेट फैंस को थोड़ी हैरानी हुई जब भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली।
लेकिन अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भुवनेश्वर कुमार अब सिर्फ टी-20 पर ध्यान देना चाहते है और वो क्रिकेट के लंबे फॉरेमेट से दूरी बनाना चाहते है। गौरतलब है कि कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
खबरों की माने तो भुवनेश्वर कुमार के एक करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू देते हुए इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार भुवी अब वनडे क्रिकेट के प्रति भी उतना ध्यान नहीं देना चाहते और वो साल 2021 के दूसरे हाफ में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने पर सारा ध्यान लगा रहे हैं।