इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी मैच फिटनेस हासिल कर ली है और वो विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में भी नजर आ रहे हैं।
भुवी ने कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड वन मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवर में महज 6 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले हालांकि, अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं ऐसे में भुवी की टीम में वापसी होने की उम्मीद बढ़ चुकी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि भुवी आगे आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Bhuvi @BhuviOfficial #Bhuvneshwarkumar #SRH #VijayHazareTrophy #indiancricket pic.twitter.com/BOVSaF5Qax
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2021