Advertisement

विराट बॉलिंग करते थे और डर जाते थे भारतीय खिलाड़ी, भुवनेश्वर कुमार ने बताई मज़ेदार वजह

रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली को गेंदबाजी करना भी काफी पसंद हैं और अब भुवनेश्वर कुमार ने इससे जुड़ा एक राज़ खोला है।

Advertisement
विराट बॉलिंग करते थे और डर जाते थे भारतीय खिलाड़ी, भुवनेश्वर कुमार ने बताई मज़ेदार वजह
विराट बॉलिंग करते थे और डर जाते थे भारतीय खिलाड़ी, भुवनेश्वर कुमार ने बताई मज़ेदार वजह (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 22, 2023 • 11:53 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है। विराट मैदान पर अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक भारतीय टीम के लिए 25000 से ज्यादा रन बना चुका है। यही वजह है विराट की फैंस फॉलोइंग करोड़ों में है। हालांकि इसी बीच काफी कम लोग ही यह जानते हैं कि विराट को बॉलिंग करना भी काफी ज्यादा पसंद है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसकी एक बड़ी वजह है जिसके पीछे से पर्दा उनके ही एक साथी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने उठाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 22, 2023 • 11:53 AM

भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली करीबी दोस्त हैं और उन्होंने एक साथ काफी क्रिकेट खेली है। यही वजह है भुवी विराट के बारे में काफी ज्यादा जानकारी रखते हैं। हालही में भुवनेश्वर कुमार एक इवेंट में नजर आए जहां उन्होंने कोहली को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। भुवी ने कहा, 'विराट कोहली खुद को टीम का सबसे अच्छा गेंदबाज समझते हैं। जब वो बॉलिंग करते हैं तो हमें हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वो अपने बॉलिंग एक्शन की वजह से इंजर्ड ना हो जाएं।'

Trending

बता दें कि विराट कोहली एक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। कोहली ने अपने शुरुआती दिनों में अपने आप को राइट आर्म क्विक बॉलर बताकर खुद को दुनिया से परिचित करवाया था। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें बॉलिंग करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद कोहली ने इंडियन टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 4 और टी20 क्रिकेट में 4 विकेट झटके हैं।

Also Read: Cricket History

गौरतलब है कि आगामी समय में भारतीय टीम को एशिया कप और फिर ओडीआई वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है। कोहली अच्छी फॉर्म हैं और इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में सभी फैंस यह चाहेंगे कि कोहली वर्ल्ड कप के लिए अपनी फॉर्म का ट्रेलर एशिया कप में रनों का अंबार लगाकर दुनिया को दिखा दें।

Advertisement

Advertisement