Bhuvneshwar Kumar should be called up for the England series, Says Nasser Hussain (Image Source: Google)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए इस बड़ी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के पास इंग्लैंड के स्विंग वाले हालात में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर है। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला मौजूद है।
लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान जब भारतीय गेंदबाज कीवियों के विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो रहे थे और उन्हें स्विंग भी नहीं मिल रही थी तो सभी क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गजों को भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार की याद आ रही थी।