ENG vs IND: नासिर हुसैन ने दी भारत को सलाह, टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी का आना जरूरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए इस बड़ी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए इस बड़ी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के पास इंग्लैंड के स्विंग वाले हालात में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर है। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला मौजूद है।
Trending
लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान जब भारतीय गेंदबाज कीवियों के विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो रहे थे और उन्हें स्विंग भी नहीं मिल रही थी तो सभी क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गजों को भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार की याद आ रही थी।
अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का भी यही मानना है कि भारतीय मैनेजमेंट को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भुवी को इंग्लैंड बुलाना चाहिए। गौरतलब है कि भुवी की इंग्लैंड के लिए फ्लाइट छूट गई थी और उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए हुआ।
नासिर हुसैन ने बात करते हुए कहा," भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुलाना चाहिए। भले ही उनको चोट की थोड़ी समस्या है लेकिन अगर वो भारत के लिए 2-3 टेस्ट मैचों में भी खेल लेते है तो उन्हें फायदा पहुंच सकता है। यहां के हालात उनके लिए सही है और हमने देखा कि कैसे भारतीय टीम को एक स्विंग गेंदबाज की कमी खल रही थी।"
भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड इंग्लैंड में शानदार है। उन्होंने साल 2014 के दौरे पर 26.63 की औसत से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 19 विकेट चटकाए थे। हालांकि 2018 के दौरे के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ।