Bhuvneshwar Kumar XI beat Shikhar Dhawan XI in intra Squad practice match (Image Source: Google)
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने आज इंट्रा - स्क्वाड मैच खेला जिसमें दो टीमों कप्तान शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को चुना गया।< शिखर धवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए।
धवन की टीम के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 63 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों का योगदान दिया।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भुवनेश्वर कुमार की टीम ने इस लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भुवी की टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों से ज्यादा की पारी खेली। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल ने भी बल्ले से टीम के लिए अच्छा योगदान दिया। पडिक्कल और शॉ के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।