Cricket Image for 6 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा बिग बैश लीग का फाइनल, जानें क्या है शेड्यूल (Big Bash League (Image Source: Google))
सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार शाम को क्वालिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराने के साथ 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले बिग बैश लीग (बीबीएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा।
स्कॉर्चर्स को हालांकि फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा। उसे 4 फरवरी को ऑप्थस स्टेडियम( पर्थ) में चैलेंजर की मेजबानी करनी है। वह सिडनी थंडर या ब्रिस्बेन हीट में से किसी एक से भिड़ेगा, जो रविवार रात को मनुका ओवल में आमने-सामने होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, हम दूसरे लगातार बीबीएल फाइनल की मेजबानी के अधिकार को अर्जित करने के लिए सिडनी सिक्सर्स को बधाई देना चाहते हैं।