शेन वॉट्सन ने लिया बिग बैश लीग से संन्यास, अब नहीं खेलेंगे यह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग
26 अप्रैल। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाट्सन ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को बिग बैश लीग से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है। शेन वाॉट्सन ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। शेन वॉट्सन ने ऐसा फैसला परिवार...
26 अप्रैल। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाट्सन ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को बिग बैश लीग से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है। शेन वाॉट्सन ऑस्ट्रेलिया के किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
शेन वॉट्सन ने ऐसा फैसला परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने को लेकर किया है। आपको बता दें कि शेन वॉट्सन सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग खेला करते थे।
Trending
वॉट्सन सिडनी थंडर टीम के साथ 4 साल कर जुड़े रहे थे। वैसे शेन वॉट्सन कुछ विदेशी टी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे और आईपीएल में अपनी भागीदारी देते रहेंगे।
वॉट्सन ने सिडनी थंडर के लिए 1014 रन बनाए हैं और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी हैं।
JUST IN: Shane Watson calls time on playing career in Australia; retires from the Big Bash League to spend more time with his family.
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 26, 2019