Tim David Injured: ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जिसके बीच होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, होबार्ट के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) अचानक चोटिल होने के कारण बचे हुए BBL 15 सीजन से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद KFC Big Bash League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी गई है। इस बयान में ये साफ लिखा गया है कि टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है जिस वज़ह से वो BBL के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। जान लें कि उन्हें ये इंजरी पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में आई जिसमें उन्होंने महज़ 28 गेंदों पर 42 रन ठोके थे। हालांकि हैमस्ट्रिंग में चोट के बाद उन्हें रिटायर्ड होकर मैदान छोड़ना पड़ा था।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि टिम डेविड का अचानक चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी एक बेहद बुरी खबर है क्योंकि अब टिम डेविड के साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उपलब्ध होने पर प्रश्न चिन्ह लग गए हैं। बताते चलें कि साल 2025 में दूसरी बार टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, BBL से पहले IPL के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। तब वो इस चोट के कारण दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।