CWC25, Pratika Rawal Injury Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान गंभीर चोटिल हो गईं। चोट की वजह से उनके आगे खेलने पर संदेह बना हुआ है और टीम की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 119 रन पर रोका।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारत को इस मुकबले में बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल से ठीक पहले यानी आखिरी लीग मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं।
दरअसल, प्रतिका ने बांग्लादेश की पारी में 21वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते समय अपना दाहिना टखना मोड़ लिया और मैदान पर दर्द से कराहने लगी। इस दौरान फिजियो तुरंत मैदान पर आए और रावल को बाहर ले जाया गया।
A freak injury for Indian opener PratikaRawal while diving to save a boundary
Star Sports (StarSportsIndia) October 26, 2025
Catch the LIVE action https://t.co/AHK0zZJTc3CWC25 INDvBAN | LIVE NOW pic.twitter.com/xvWH7lFTrV