David Miller Ruled Out England T20 Series: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के लिए लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज़ चोट के चलते समय पर पूरी तरह उभर नहीं पाने की बजह से मैदान पर नजर नहीं आएंगे। उनकी गैरमौजूदगी से प्लेइंग इलेवन की रणनीति और बल्लेबाज़ी क्रम दोनों पर असर पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 10 सितंबर से कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में शुरू होगी।
आपको बता दें मिलर द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया, जिससे वे समय पर फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बयान जारी कर बताया कि मिलर की चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है और किसी रिप्लेसमेंट का चयन नहीं किया गया है। इससे पहले भी मिलर ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मिस कर चुके हैं।
PROTEAS MEN T20I SQUAD UPDATE
mdash; Proteas Men (ProteasMenCSA) September 9, 2025
David Miller has been ruled out of the upcoming three-match T20 International (T20I) series against England due to a right hamstring strain.
Miller sustained the injury during the final week of The Hundred while representing the Northernpic.twitter.com/EkUm6Oa5Uu